पटना: गिरते तापमान ने बिहार में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. ठंड के कहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. गया में पारा 9 डिग्री से नीचे गिर गया है. वहीं, बिहार में अगले 24 घंटे तक शीतलहर का असर दिखेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने फॉग अलर्ट जारी किया है.
राज्य के अधिकतर जिलों में ठंडी हवा चलने और धूप नहीं निकलने से लोग परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ होने के कोई खास आसार नहीं हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा और शीतलहर से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाला है. ठंड के वजह से लोगों की जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.