बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: प्रशासन के आदेश के बाद नहीं जला अलाव, लोगों ने दी चेतावनी

प्रशासन के आदेश के बावजूद मसौढ़ी में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Masaurhi
अलाव

By

Published : Dec 19, 2020, 2:23 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 5:37 AM IST

पटना: ठंड का ठिठुरन बढ़ने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में अलाव जलाने के लिए सरकारी आदेश जारी कर दिए हैं. बावजूद मसौढ़ी में अभी तक विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव नहीं जलाया गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में इसके प्रति आक्रोश है.

नाराज लोगों ने दी चेतावनी
मसौढ़ी में अलाव जलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा दिख रहा है. नाराज लोगों ने कहा कि सरकारी आदेश हो जाने के बावजूद भी मसौढ़ी में कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है. जिसको लेकर लोग इधर-उधर से लकड़ियां चुनकर अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जल्दी इस अलाव जलाने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो लोग आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

अधिकारी बेपरवाह
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी आदेश के बावजूद भी मसौढ़ी में सभी पदाधिकारी बेपरवाह बने हुए और ठंड बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. अलाव गरीबों के लिए होती हैं. बड़े-बड़े लोग तो अपने घरों में हीटर जलाकर अपने आप को ठंड से राहत पा लेते हैं. लेकिन गरीब, मजदूर, रिक्शा, ठेला और वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के लिए सरकारी अलाव जलाने से कुछ राहत मिलती है. लेकिन मसौढ़ी में ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 5:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details