बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ठंड में दर-दर भटक रहे गरीब, आश्रय स्थल में लगा है ताला - आश्रय स्थल में ताले लगे

बढ़ते ठंड में पटना नगर निगम बेसहारा लोगों के लिए कोई अलाव की इतंजाम नहीं किया है. वहीं, अस्थायी आश्रय स्थल में भी ताला लगा हुआ है.

people
आश्रय स्थल में ताले लगे

By

Published : Jan 23, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:27 PM IST

पटना:राजधानी सहित पूरे बिहार में लागातर ठंड बढ़ते चला जा रहा है. राजधानी पटना में अभी तक आलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. पटना नगर निगम ने फूटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं. लेकिन सुबह 6 बजे ही ताले लगा दिए जा रहे हैं. फुटपाथ पर रह रहे लोगों का इस कड़ाके के ठंड में सुध लेने वाला कोई नहीं है. सरकार के सभी दावे सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया है.

ठंड में हो रही बेसहारा लोगों की परेशानी
सचिवालय क्षेत्र में बने अस्थायी आश्रय स्थल को लेकर स्थानीय नागरिक टिंकू कुमार का कहना है कि शाम में 6 बजे के बाद इसे खोला जाता है और फिर सुबह 6 बजे ही बंद कर दिया जाता है. सोने के लिए बेड और कंबल तो है, लेकिन इस ठंड में बेसहारा लोगों को परेशानी भी हो रही है. इस ओर प्रशासन ने कोई सुध नहीं ले रहा है.

पढ़ें:पटना: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि

पटन नगर निगम ने नहीं की अलाव की व्यवस्था
वहीं, पटना के सड़कों पर रिक्शा चलाने वाले सुकुमार साह का कहना है कि इस बार कहीं भी प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. सुकुमार जैसे सैकड़ों रिक्शा चालक और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का यही इच्छा है कि सार्वजनिक जगहों पर आलाव की व्यवस्था होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details