बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर घर आ जा परदेसीः ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं, समाधान की जगह राजनीति चमका रहे 'नेताजी' - ट्रेन में भीड़ पर राजनीति

छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन दूसरे राज्यों में घर लौटने वाले लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने रेलवे के बड़े अधिकारियों से बातचीत भी की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने भी केंद्रीय मंत्री को विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है और उन्हें पत्र भी भेजा है. लोगों की परेशानी को लेकर सभी दल चिंतित हैं लेकिन एक दूसरे पर राजनीति करने का आराेप लगा रहे हैं.

ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं
ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं.

By

Published : Oct 26, 2022, 7:29 PM IST

पटना: छठ महापर्व पर देश के कोने-कोने से लोग बिहार अपने घर लौटना चाह रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह नहींमिलने से उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. इस समस्या की समाधान की जगह राजनीति शुरू हो गयी है. आरजेडी का आरोप है कि पिछले साल से भी कम विशेष ट्रेन केंद्र सरकार चला रही है. जदयू ने अधिक संख्या में विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है. वहीं बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन के नेता सियासत कर रहे हैं. केंद्र सरकार विशेष ट्रेन चला रही है, लेकिन इस बार लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं इसलिए परेशानी हो रही है. भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार इंतजाम करने में लगी है.

इसे भी पढ़ेंः छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग, बिहार के मुख्य सचिव ने रेल मंत्रालय से की बात

ट्रेनों में भीड़ पर राजनीति तेज.

कम ट्रेन चलाने से बढ़ी परेशानीः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि राजनीति का विषय नहीं है. केंद्र सरकार इस बार पिछले साल से भी कम संख्या में विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पिछले साल 200 विशेष ट्रेनें चलाई गई थी और इस बार 124 ट्रेन चलाने की ही घोषणा हुई है. इसी कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. छठ आस्था का महापर्व है और बिहार में विशेष तौर पर मनाया जाता है, इसलिए केंद्र सरकार को बिहार के लोगों की चिंता करनी चाहिए. जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है केंद्र सरकार से हम लोग लगातार अधिक से अधिक ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र के लोग लगातार फोन कर रहे हैं और टिकट कंफर्म कराने के लिए कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः छठ में लाह लहठी की बढ़ी डिमांड, मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बनायी लहठी काे पहनती हैं सुहागिन


विशेष ट्रेन पहले की तरह ही चलाई जा रहीः बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि विशेष ट्रेन पहले की तरह ही चलाई जा रही है. लेकिन, इस बार बिहार लौटने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. इस वजह से ही परेशानी हो रही है. ऐसे प्रधानमंत्री ने भी बिहार के लोगों के लिए अधिक से अधिक ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है और लोगों की समस्या दूर करने की कोशिश केंद्र सरकार की तरफ से हो रही है. लेकिन महागठबंधन के नेता सियासत करने में लगे हैं.



"केंद्र सरकार इस बार पिछले साल से भी कम संख्या में विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पिछले साल 200 विशेष ट्रेनें चलाई गई थी और इस बार 124 ट्रेन चलाने की ही घोषणा हुई है. इसी कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

"विशेष ट्रेन पहले की तरह ही चलाई जा रही है. लेकिन, इस बार बिहार लौटने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. इस वजह से ही परेशानी हो रही है" - विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details