पटना:कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान किया है. पीएम के इस ऐलान के बाद देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा. नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन को ढ़ाए जाने के ऐलान के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी सारी पैसेंजर सेवाओं का निलंबन भी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेशकुमार ने बताया कि जिन यात्रियों ने न चलने की संभावना को देखते हुए टिकट की बुकिंग कराई थी. उनकी राशि रिफंड की जाएगी.
LOCKDOWN 2.0: 3 मई तक नहीं चलेगी कोई पैसेंजर ट्रेन, रेलवे लौटाएगा पूरा पैसा - कोरोना वायरस संकट
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. इसलिए अब 3 मई तक देशभर में सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा.
'पूरे पैसे होंगे रिफंड'
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. इसलिए अब 3 मई तक देशभर में सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा. इस दौरान जिन यात्रियों ने किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करा रखे हैं, उन्हें अपना टिकट कैंसिल करने की भी कोई जरूरत नहीं है. रेलवे उनके पूरे पैसे को रिफंड करेगा. रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लोगों की सुरक्षा और परिस्थिति को देखते हुए आगे ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल कोई एडवांस रिजर्वेशन नहीं होगा. राजेश कुमार ने बताया कि देश में जरूरी चीजों की कोई कमी न हो इसके लिए मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा.
15 अप्रैल को जारी होगी गाइडलाइंस
लॉकडाउन 2 की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहत का भी जिक्र किया था. पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि 15 अप्रैल यानी बुधवार को सरकार कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी करेगी. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. हालांकि, प्रधानमंत्री ने अगले एक सप्ताह तक लॉकडाउन को और कठोरता से लागू करने की बात कही है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि 20 अप्रैल तक सभी कोरोना हॉटस्पॉट केंद्र, हर थाने, हर जिले और हर एक राज्य की सघन निगरानी की जाएगी. इसके बाद सरकार कुछ फैसला ले सकती है.