बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिना कांग्रेस के नहीं हो सकता है कहीं भी विपक्षी एकता'- पप्पू यादव - Bihar Politics

पटना में पप्पू यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. जाप सुप्रीमो ने ये भी कहा कि बिना कांग्रेस के विपक्षी एकता नहीं हो सकता (No Opposition Unity Without Congress) है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Feb 10, 2023, 2:29 PM IST

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

पटना:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) आज दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्णिया में 25 फरवरी को हो रहे महागठबंधन की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा की रैली करना ठीक बात है, लेकिन सबसे पहले विपक्षी एकता जरूरी है. पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और उसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जानी चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि बिना कांग्रेस का कहीं भी विपक्षी एकता नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav On Budget: 'बिहार 2 लाख 65 हजार GST देता है.. लेकिन बजट में केंद्र 500 करोड़ भी नहीं देती'

"सबसे पहले विपक्षी एकता जरूरी है. पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और उसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जानी चाहिए. बिना कांग्रेस का कहीं भी विपक्षी एकता नहीं हो सकता है. बिहार में जो भी पार्टी महागठबंधन बनाए हैं, हम सब से अनुरोध करेंगे कि पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ लें और उसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक सकते है."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

आईपीएस मामले की हो जांच: बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा आजकल बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारी बोल रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने नीतीश सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि क्या कारण है कि कई अधिकारियों को 30 साल 40 साल से बिहार में ही रखा जाता है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन बातों पर भी सोचना होगा. विकास वैभव को जिस तरह से अधिकारी ने गालियां दी है, दुर्व्यवहार किया है. हम मांग करेंगे कि वह अधिकारी खेद प्रकट करें और इस तरह की घटना बिहार नहीं हो. इस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ध्यान देना चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सीएम को जाना चाहिए छपरा: छपरा की घटना को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस तरह की घटना वहां पर करा रहे हैं. शुरू में जब घटना हुई थी, हम वहां गए थे पीड़ित परिवार से भी मिले थे. उसके बावजूद फिर से घटना दोहराई गई और कहीं न कहीं प्रशासन की भूमिका भी वहां संदिग्ध रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वहां जरूर जाना चाहिए. अगर तेजस्वी यादव अभी तक वहां नहीं गए हैं तो इस पर भी एक सवाल उठता है कि क्या कारण था कि तेजस्वी यादव मधुबनी में जो कांड हुआ था, वहां गये थे लेकिन छपरा में अभी तक नहीं पहुंचे हैं.

सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल: हमारा मानना है कि तेजस्वी यादव को छपरा जाना चाहिए और घटना की जानकारी लेनी चाहिए. जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई हो, ऐसी व्यवस्था उन्हें करनी चाहिए थी. कुल मिलाकर देखे तो पप्पू यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और खासकर छपरा की घटना में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उस पर वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details