बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PNB लूटकांड: पुलिस के हाथ अभी भी खाली, उठ रहे हैं कई गंभीर सवाल - crime news

सोमवार को बेऊर मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से कुछ लुटेरे 60 लाख रुपए नकद लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 24, 2020, 8:42 PM IST

पटना: सोमवार को बेऊर मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से बैंक में लूटपाट करने वाले करीब 10 बदमाशों की स्केच बनवाई जा रही है. इस काम में एएफएसएल टीम की मदद ली जा रही है. लेकिन इन सब के बीच सवाल उठ रहा है कि जब डकैत बैंक में डकैती डाल रहे थे तो बैंक के किसी कर्मी या मैनेजर ने इमरजेंसी अलार्म क्यों नहीं बजाया?

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पटना एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर अलर्ट
बता दें कि इस डकैती के बाद पुलिस ने दर्जनों संदिग्ध को हिरासत लिया है और उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है. डकैत जिले से बाहर न जा सके, इसके लिए पटना एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया है. हालांकि यहां भी ये सवाल यह उठ रहा है कि पूर्व में इस बैंक की सुरक्षा के लिए दो निहत्थे होमगार्ड जवान को तैनात किया गया था और इस घटना के बाद दो सशस्त्र बलों की तैनाती बैंक के मुख्य द्वार पर कर दी गई है, तो आखिरकार यह कदम पुलिस ने पहले क्यों नहीं उठाया.

मामले में पुलिस के हाथ खाली
वहीं, तीसरा सबसे मुख्य प्रश्न यह उठ रहा है कि आखिरकार अनीसाबाद मोड़ या बेऊर मोड़ पर दर्जनों पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर रहते हैं तो आखिरकार तेज रफ्तार से भाग रहे बाइक सवार अपराधियों को रोकने की कोशिश इन पुलिसकर्मियों ने क्यों नहीं की. बहरहाल अभी भी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. पुलिस अभी तक एक भी डकैत को नहीं पकड़ पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details