पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण(Corona Infection In Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर सामने आई है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 9 है. शुक्रवार को एक भी नया केस नहीं मिला था. वहीं देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह सख्ती बरती है. इसके लिए पटना एयरपोर्ट और जंक्शन पर खास नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- संक्रमण दर में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की रश, मुस्तैदी से हो रहा कोरोना टेस्ट
लगातार हो रही कोरोना जांच:प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 47 हजार 361 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें कोई भी नया केस नहीं मिला है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोरोना से अबतक 12 हजार 302 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अबतक 8 लाख 39 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं.