बिहार

bihar

राहत भरी खबर: पटना एम्स में नहीं मिला एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Feb 14, 2021, 10:21 PM IST

राजधानी पटना स्थित एम्स में रविवार का दिन कोरोना मरीजों के लिए बहुत शुभ रहा. रविवार को कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.

Patna AIIMS
Patna AIIMS

पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में रविवार का दिन कोरोना मरीजोंके लिए बहुत शुभ रहा. रविवार को कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं एक भी मरीज जांच में कोरोना पॉजिटिव नहीं पायी गयी है.

पटना के एम्स से काफी दिनों बाद राहत भरी खबर मिली है. रविवार को किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई. इतना ही नहीं रविवार को एक भी मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं पाई गई है. वहीं एक मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गया. जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-2005 की तरह क्राइम कंट्रोल के लिए अपनाना होगा ये फॉर्मूला, सुनिए पूर्व DGP के सुझाव

महज 33 मरीज इलाजरत
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में कोरोना से रविवार को किसी मरीज के मौत की पुष्टी नहीं हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि एक मरीज ने कोरोना को मात दे दी. जिसे रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एम्स में अब इलाजरत मरीज़ों की संख्या महज 33 रह गई है. लगातार नौवें दिन कुल मरीज़ों की संख्या 50 से कम रही. वहीं आईसीयू में कुल 19 मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details