बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12, 13 और 14 अगस्त को पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग - मौसम वैज्ञानिक ए.के सिंह

मौसम विभाग के मुताबिक बेगूसराय एक मात्र ऐसा जिला है जहां बेहद कम बारिश हुई है. इस सीजन बेगूसराय में औसत से भी कम बारिश हुई. फिलहाल बारिश नहीं होने से बिहार के कई जिले के लोग गर्मी से परेशान हैं.

बिहार में नही हुई है मॉनसूनी बारिश

By

Published : Aug 8, 2019, 1:52 PM IST

पटना: प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कई जगहों पर मॉनसून की बारिश नहीं हुई है. जिस कारण आद्रता में कमी आने से राजधानी पटना सहित कई जिलों में गर्मी काफी बढ़ गई है. राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अगस्त के महीने को काफी गर्म दिन माना जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट

गर्मी से बेहाल आधा बिहार
दरअसल, जहां बिहार में एक तरफ बाढ़ के कारण तबाही है. वहीं, दूसरी तरफ वर्षा नहीं होने के कारण तापमान का स्तर काफी बढ़ गया है. बताया गया है कि राजधानी समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से काफी कम बारिश हुई है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो मॉनसून बिहार के साउथ से गुजर रहा है. इसलिए बिहार में बारिश नहीं हो रही है. बारिश नहीं होने की वजह से आद्रता में कमी आयी है, जिससे गर्मी में इजाफा हुआ है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र

अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ए.के सिंह ने बताया कि फिलहाल मॉनसून की बारिश नहीं होने वाली है, लेकिन 12, 13 और 14 अगस्त को राजधानी समेत पूरे बिहार में भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं जहां पटना सहित कुछ इलाकों में 20 से 40 MM बारिश होगी तो बिहार के अन्य हिस्सों में इससे भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को भी 10 से 20 एमएम बारिश हुई, लेकिन इतनी कम बारिश से गर्मी कम नहीं हो सकती है.

12,13 और 14 को होगी अच्छी बारिश

बेगूसराय में सबसे कम बारिश
हालांकि इस पूरे मॉनसून सीजन में वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान और बक्सर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, सारण, समस्तीपुर, किशनगंज, खगड़िया, कटिहार और भागलपुर में नॉर्मल बारिश हुई है. जबकि पटना, वैशाली, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा, लखीसराय, सहरसा, पूर्णिया और बांका में काफी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बेगूसराय एक मात्र ऐसा जिला है जहां बेहद कम बारिश हुई है. इस सीजन बेगूसराय में औसत से भी कम बारिश हुई. फिलहाल बारिश नहीं होने से बिहार के कई जिले के लोग गर्मी से परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details