बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ललन सिंह के इस्तीफे की पार्टी के अंदर कोई जानकारी नहीं': मंत्री विजय चौधरी - ईटीवी भारत न्यूज

Lalan Singh resignation : जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कर लिया है कि पार्टी के अंदर इस तरह की कोई चर्चा नहीं है और न ही ऐसी कोई जानकारी मिली है. 29 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. उसमें आगे के चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह
ललन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 4:24 PM IST

विजय चौधरी का बयान

पटना : बिहार के सियासी गलियारे में यह अटकलबाजी तेज हो गई है कि जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार सुबह से ही इसकी चर्चा हो रही है. इस पर जेडीयू कोटे से मंत्री विजय चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया की पार्टी के अंदर इस तरह की कोई खबर नहीं है कि ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. अगर कुछ लोग इस बात को खबर के रूप में चला रहे हैं, तो वह गलत है.

"ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर पार्टी के अंदर तो कोई चर्चा नहीं है और न कोई जानकारी है. अटकलें तो मीडिया पैदा करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है.जो लोग इस तरह की बात बोल रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है."- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक :विजय चौधरी ने कहा कि 29 दिसंबर को न सिर्फ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, बल्कि राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक हो रही है. उसी की तैयारी हम लोग कर रहे हैं. पहली पाली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की और दूसरी पाली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. आप सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक लंबित चल रही है. सभी लोग जान रहे हैं कि दो, दो चुनाव सामने हैं, उस परिस्थिति में यह दोनों बैठक लाजिमी है.

'आने वाले चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति' : बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने वाला है. आने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू की क्या रणनीति होगी. इन सब मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इन्हीं सब बातों पर चर्चा होगी. अब इंडिया गठबंधन को लेकर ही पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए, इसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी, इन पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में चर्चा होगी. क्योंकि पार्टी के अंदरुनी फोरम में मंथन जरूरी है. यही कारण है कि दिल्ली में दोनों बैठक होने वाली है.

सुशील मोदी पर साधा निशाना:विजय चौधरी ने बीजेपी के सांसद सुशील मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सुशील मोदी को भारतीय जनता पार्टी के अंदर कोई नहीं पूछता है. इसीलिए उनका मन भटकता रहता है और इसीलिए जनता दल यूनाइटेड को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. जनता का यूनाइटेड में कोई अंदरूनी कलह नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का जो मामला है, वह जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details