बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लोग डेंगू के मच्छर से परेशान, फॉगिंग नहीं होने से बढ़ा खतरा

लोगों की मानें तो मच्छर मारने के लिए फॉगिंग का छिड़काव केवल मंत्रियों और ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों के घरों में ही होता है. लगातार बारिश के कारण पिछले दिनों राजधानी के अधिकांश इलाकों में जलजमाव हो गया था. जिस वजह से डेंगू तेजी से फैल रहा है.

डेंगू का डंक

By

Published : Oct 16, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:11 PM IST

पटना: राजधानी में बीते दिनों हुए बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अभी तक शहर के लोगों को जलजमाव से पूरी तरह निजात नहीं मिला है, वहीं अब डेंगू का खतरा भी रोज बढ़ रहा है. सैकड़ों लोग अबतक बीमार पड़ चुके हैं. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से मच्छर मारने के लिए फॉगिंग और दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.

फॉगिंग पर एसडीओ का दावा
पटना की एसडीओ कुमारी अनुपमा ने बताया कि जलजमाव वाले इलाके में हर दिन निगम की तरफ से फॉगिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर इलाके में जाकर लोगों की जांच कर रही है. वहीं, सभी जगहों पर मच्छर मारने वाली दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है.

नगर निगम की खुली पोल

'मंत्रियों के घर में फॉगिंग'
नगर निगम के दावों को जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता शहर के वीआईपी कौशल नगर पहुंचे. बता दें कि पोलो रोड स्थित कौशल नगर में कई मंत्री और विधायकों का घर है. वहीं, एक स्लम बस्ती भी है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मच्छर मारने के लिए फॉगिंग का छिड़काव केवल मंत्रियों के घर में होता है. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एक या दो दिन ही दवा का छिड़काव हुआ है.

पटना में डेंगू का प्रकोप जारी

सता रहा है डेंगू का डर
लोगों का कहना है कि सिर्फ एक या दो दिन इस बस्ती में दवा छिड़काव हुआ है. लेकिन फॉगिंग गाड़ी सिर्फ मंत्रियों और विधायकों के आवास में छिड़काव कर के चली जाती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार डेंगू बीमारी की खबरें सुनते है, तो हमें डर लगता है. लेकिन क्या करें रहना तो यहीं है. इसलिए हम लोगों को डेंगू का डर सता रहा है.

लोगों ने बताई अपनी समस्या
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details