पटना: आगामी 11 फरवरी को पूरा प्रदेश अंधेरे में डूबा रहेगा. निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों ने आंदोलन छेड़ रखा है. इस क्रम में उन्होंने 11 फरवरी को 24 घंटे के लिए बेमियादी हड़ताल का फैसला लिया है. इस हड़ताल के दौरान पूरे बिहार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप रहेगी.
सरकार और बिजली यूनियन के बीच तनाव
दरअसल, 27 जनवरी को बिजली कर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया था. विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में हड़ताल का आयोजन किया गया था. इस दौरान पटना के आयकर गोलंबर पर जमकर लाठियां चली थी. यहां पर कई अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गई और कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.