बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Patna: डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, ASP ने कहा- जल्द होगी चालक की गिरफ्तारी

पटना सिटी में सोमवार को लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. जहां आईसीआईसीआई बैंक का डेढ़ करोड़ रुपया लेकर वैन ड्राइवर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है.

डेढ़ करोड़ की लूट मामले मेंं पुलिस के हाथ खाली
डेढ़ करोड़ की लूट मामले मेंं पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Apr 12, 2023, 12:06 PM IST

डेढ़ करोड़ की लूट मामले मेंं पुलिस के हाथ खाली

पटनाः बिहार के पटनासिटी में आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली चौराहा के पास से बीते सोमवार को करोड़ो रुपये लेकर ड्राइवर सूरज रहस्य ढंग से लापता हो गया था, जिसका अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. एएसपी अमित रंजन ने बताया कि वैन चालक के घर पर छापोमारी हुई है, लेकिन वो वहां नहीं मिला, आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःBihar News: पटना में ICICI बैंक का डेढ़ करोड़ लेकर चालक फरार, ATM में कैश डालने पहुंची थी वैन

रुपयों से भरा वैन लेकर ड्राइवर फरार:दरअसल बीते दिनों आलमगंज के डंका इमली चौराहा स्तिथ आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में पैसे डालने के लिए सिक्योर वैल्यू इंडिया कंपनी के कर्मी सुरक्षागार्ड के साथ एटीएम पहुंचे थे, कंपनी के कर्मचारी एटीएम के अंदर जैसे ही गए, उधर गाड़ी का ड्राइवर रुपयों से भरा वैन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने कैश वैन में लगे जीपीएस के माध्यम से गाड़ी तो बरामद कर ली लेकिन चालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में सिक्योर वैल्यू इंडिया के कुछ कर्मियों की मिलीभगत होने की बात भी की जा रही है.

पुलिस हिरासत में हैं चार लोगःवहीं, इस मामले में एएसपी अमित रंजन ने बताया कि आरोपी चालक सूरज के घर जहानाबाद में है. वहां भी छापामारी की गई है, पुलिस की पहली प्राथमिकता बैंक का डेढ़ करोड़ रुपया और ड्राइवर सूरज की गिरफ्तारी करना है. वहीं, इस मामले में पुलिस सिक्योर वैल्यू इंडिया के चार कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

"ड्राइवर सूरज की गिरफ्तारी के लिये उसके घर जहानाबाद में छापामारी हुई है, हर हाल में उसकी गिरफ्तारी होगी. सिक्योर वैल्यू इंडिया कंपनी के चार कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा"- अमित रंजन, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details