बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अविश्वास प्रस्ताव पारित, नगर परिषद अध्यक्ष की छिन गई कुर्सी - राज्य निर्वाचन आयोग

कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. अब इसका पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेज कर नगर परिषद की नई सरकार गठन करने की प्रक्रिया की जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Jul 20, 2020, 7:22 PM IST

पटना:सोमवार को मसौढ़ी में नगर परिषद में कई दिनों से चल रहे उथल-पुथल पर पूर्ण विराम लग गया है. दरअसल, बीते 15 जुलाई को नगर परिषद मसौढ़ी के 11 पार्षदों ने वर्तमान अध्यक्ष सुनीता सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर को सौंपा था. जिसके बाद सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सिन्हा को अपना विश्वास सदन में साबित करना था. लेकिन वो इसमें विफल रही.

सदन में उपस्थित 21 पार्षद

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

आज अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जो वोटिंग हुई, उसमें सदन में उपस्थित 21 पार्षदों में से 19 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया और दो पार्षदों ने अपना वोट नहीं किया. इससे नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. वो 19/0 से पारित हो गया. वहीं, इस वोटिंग प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन होता दिखा.

देखें पूरी रिपोर्ट

अविश्वास प्रस्ताव पारित

सदन में प्रवेश के पहले सभी पार्षदों की टेम्परेचर मशीन से उचित जांच हुई. फिर हाथ सेनेटाइजर से सेनिटाइज करवा कर सभी को सदन में प्रवेश करवाया गया. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. अब इसका पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेज कर नगर परिषद की नई सरकार गठन करने की प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details