बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महीने भर से लापता युवक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप - no clue of missing youth

पटना के बाईपास थाना इलाके के रहने वाले दीपू 10 नवंबर से लापता है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे की खोज में दिलचस्पी नहीं ले रही है.

गायब युवक के परिजन
गायब युवक के परिजन

By

Published : Dec 10, 2020, 9:47 PM IST

पटना:बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी वेगमपुर के सीधा बाजार निवासी दीपू कुमार 10 नवंबर से घर से गायब है. जिसके चलते परिजनों का बुरा हाल है. काफी खोजबीन के बाद भी जब दीपू का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को खोजने में तत्परता नहीं दिखा रही है. केवल झूठी आश्वासन दे रही है.

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी वेगमपुर के सीधा बाजार निवासी 25 वर्षीय युवक दीपू कुमार 10 नवम्बर की रात रहस्मय ढंग से लापता है. जिसकी बरामदगी पुलिस ने आज तक नहीं कर पाई. लापता दीपू की मां हेमंती देवी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब एक महीना बीतने को है लेकिन पुलिस एक दिन भी हमारी मदद नहीं की, जबकि प्रशासन के सभी पदाधिकारियों के पास हमने मिनन्त की लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. परिजनों का कहना है कि अब हम थक हारकर भगवान के भरोसे हैं. हम सभी भगवान की पूजा कर दीपू की सलामती और बरामदगी की कामना कर रहे हैं.

मां ने जतायी अनहोनी की आशंका

वहीं इस संबंध में दीपू की मां कहती है कि उसके गायब होने के दो दिन पूर्व पड़ोस में मारपीट हुई थी. मुझे शक है कि दीपू को गायब करने में झगड़ा करने वाले लोग ही शामिल है. लेकिन पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है. पुलिस मेरे बेटे को खोजने में लापरवाही बरत रही है, उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details