बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, गांधी की सबसे बड़ी प्रतिमा के नीचे ही फैली गंदगी

गांधी पार्क में मौजूद लोगों ने कहा कि लोगों की मानसिकता बदलनी होगी और सफाई को लेकर आम लोगों को भी अपना योगदान देना होगा.

patna
गांधी की सबसे बड़ी प्रतिमा

By

Published : Feb 24, 2020, 10:36 AM IST

पटनाः राजधानी के गांधी मैदान के गांधी पार्क में स्थित पटना की सबसे ऊंची गांधी की प्रतिमा के नीचे चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. स्वच्छता को लेकर महात्मा गांधी के काफी ऊंचे विचार हैं, गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन अभी भी कई प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता का अभाव है.

प्रतिमा के नीचे फैली गंदगी

चारों तरफ फैली है गंदगी
दरअसल, गांधी पार्क में रोजाना काफी संख्या में लोग आते हैं और पेड़ के नीचे बैठकर आराम करते हैं. खाते पीते हैं और गंदगी आस पास ही फैला देते हैं. स्वच्छ भारत अभियान को कई वर्ष बीत गए लेकिन अभी भी लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की काफी कमी दिखती है. हालांकि गांधी पार्क में डस्टबिन मौजूद है, बावजूद इसके डस्टबिन के नीचे और जहां-तहां प्लास्टिक रैपर का ढेर देखने को मिलता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं
गांधी पार्क में आराम के लिए पहुंचे व्यक्ति संतोष ने कहा कि गांधी की प्रतिमा के नीचे गंदगी फैले होने के साथ ही पूरे गांधी मैदान में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. कहीं कोई सफाई की समुचित व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ चाय के कप और प्लास्टिक बिखरे पड़े रहते हैं.

पार्क में फेंका हुआ कचरा

ये भी पढ़ेंःबिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का आखिरी दिन आज, ऐच्छिक विषय की परीक्षा देंगे परीक्षार्थी

'लोगों में है जागरूक की कमी'
गांधी मैदान के गांधी पार्क में आराम कर रहे एक युवक मनोज ने बताया कि सफाई को लेकर पार्क में व्यवस्था तो है, चारों तरफ डस्टबिन लगे हुए हैं. लेकिन लोग जागरूक नहीं हैं. कुछ भी खा पीकर जहां-तहां फेक देते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिकता को बदलनी होगी और सफाई को लेकर उन्हें भी अपना योगदान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details