पटना: बिहार में ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने का दावा कर रही है. राजधानी पटना से मसौढ़ी में ये सरकार के ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों के पास अभी तक सरकारी मदद नहीं पहुंची है. यहां लोग अभी भी ठंड में कांपने को मजबूर है. स्थानीय लोगों को खुद से ही अलाव की व्यवस्था करनी पर रही है.
खोखला साबित हो रहा दावा: ठंड से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तर अनुमंडल स्तर पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है. गरीबों को चौक-चौराहे पर झुग्गी-झोपड़ी के पास अलाव की व्यवस्था करनी है लेकिन जिला प्रशासन का यह दावा मसौढ़ी में खोखला साबित हो रहा है. दरअसल मसौढ़ी के कैलूचक बस स्टैंड के पास बसे हुए दो दर्जन से अधिक लोगों ने कहा है कि "अभी तक हमारे पास अलाव की कोई व्यवस्था की नहीं की गई है. हम लोग किसी तरह से ठंड भगाने के लिए इधर-उधर से लकड़ी चुनकर ला रहे हैं और जला रहे हैं."