पटनाःबिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा अनलॉक 6 (Bihar Unlock) में लोगों को काफी राहत भी दी गई है. गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि केरल से आने वाले यात्रियों को अपने साथ RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना आवश्यक है. लेकिन पटना जंक्शन पर केरल के यात्रियों की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम को ड्यूटी पर तो लगाया है लेकिन कोरोना जांच के लिए एंटीजन किट नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री- केंद्र से हरी झंडी मिलते ही बच्चों को भी दिया जाएगा कोरोना का टीका
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला बिहार सरकार द्वारा लिया गया है. जिसके तहत एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है. पटना जंक्शन पर स्वास्थ्यकर्मी को लगा दिया गया है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के पास अभी तक जांच के लिए जो जरूरी सामान हैं, वह उपलब्ध नहीं कराए गए हैं.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया है कि जिन यात्रियों के पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगा तो उनका तत्काल एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया जाएगा. तब जाकर उनको राजधानी में प्रवेश दिया जाएगा. आपको बता दें कि आज शुक्रवार के दिन केरल से कोई भी ट्रेन पटना नहीं पहुंची है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना जंक्शन पर स्वास्थकर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है.