एनएमसीएच के गायब डाॅक्टर सीसीटीवी फुटेज में दिखे पटना: बिहार की राजधानी पटना में एनएमसीएच के प्रोफेसर डॉ संजय के गायब (NMCH Pharmacology HOD Dr Sanjay missing ) हुए 3 दिन से अधिक का समय गुजर चुका है और अभी तक पुलिस डॉक्टर संजय को खोजने में विफल साबित हुई है. हालांकि, इस पूरे मामले पर एसपी काम्या मिश्रा ने पुलिस का पक्ष रखते हुए बताया है कि पटना के गंगा सेतु पुल पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें डॉक्टर संजय अपनी गाड़ी से गांधी सेतु पुल पर पैदल जाते हुए देखे गए हैं.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime News: डाॅक्टर संजय की तलाश में NDRF की टीम, BJP बोली..'90 के दशक में लौटा बिहार'
पत्नी ने कराई है गुमशुदगी की रिपोर्ट: दरअसल, एनएमसीएच के प्रोफेसर डॉ. संजय एक मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के अपने घर से अपने वाहन से निकले थे. उसके बाद उनकी कार पुलिस ने उनकी पत्नी के लिखित कंप्लेंट के बाद गांधी सेतु पर बरामद की थी. डॉक्टर की कार में ही उनका चश्मा और उनका मोबाइल मिला था. डॉ संजय की पत्नी ने पत्रकार नगर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ पटना पुलिस के वरीय अधिकारी भी डॉक्टर संजय की खोजबीन में जुट गई थी.
एसडीआरएफ को नहीं मिली सफलताःतीन दिन बीत जाने के बाद भी डॉक्टर संजय की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. हालांकि डॉ संजय की खोजबीन करने के लिए शुक्रवार को गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम ने डुबकी लगाकर डॉक्टर संजय की बॉडी की खोजबीन शुरू कर दी, पर एसडीआरएफ की टीम को भी सफलता नहीं मिली. वहीं डॉ संजय के गायब होने के मामले में पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरे को जब खंगाला गया तो उस कैमरे में देखा गया है कि डॉक्टर संजय अपने चार पहिया वाहन से गंगा पुल पर उतरते हैं और अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं.
"गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरे को जब खंगाला गया तो उस कैमरे में देखा गया है कि डॉक्टर संजय अपने चार पहिया वाहन से गंगा पुल पर उतरते हैं और अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं"-काम्या मिश्रा ,एएसपी पटना
आईएमए से डीजीपी ने लिया है 48 घंटे का समय: इधर, आईएमए बिहार के कार्यकारी निदेशक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस मसले को लेकर वह लोग प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और डीजीपी से भी भेंट की है. डीजीपी ने उन लोगों को आश्वस्त किया है कि डॉक्टर संजय को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और हर जरूरी संसाधन को लगाए जा रहे हैं. डॉ सुनील कुमार ने बताया कि डीजीपी ने उन लोगों से 48 घंटे का समय मांगा है, यानी रविवार के दिन तक डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लेने का आश्वासन दिया है. ऐसे में वह लोग रविवार तक इंतजार कर रहे हैं और फिर यदि तब तक डॉक्टर का कोई सुराग नहीं मिला तो आइएमए बिहार आगे की रणनीति के साथ सामने आएगा.
"इस मसले को लेकर वह लोग प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और डीजीपी से भी भेंट की है. डीजीपी ने उन लोगों को आश्वस्त किया है कि डॉक्टर संजय को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. डीजीपी ने हम लोगों से 48 घंटे का समय मांगा है, यानी रविवार के दिन तक डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लेने का आश्वासन दिया है. रविवार तक इंतजार कर रहे हैं और फिर यदि तब तक डॉक्टर का कोई सुराग नहीं मिला तो आइएमए बिहार आगे की रणनीति के साथ सामने आएगा"- डाॅ. सुनील कुमार, कार्यकारी निदेशक बिहार, आईएमए