पटना:नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में शिशु सुपरस्पेशलिटी केंद्र (Child Superspeciality Center) खोला गया है. जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ हीरा लाल मेहता ने किया. उन्होंने बताया कि एमसीआई गाइडलाइन के तहत नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रसाशन ने सर्वप्रथम इस केंद्र को खोला है. ताकि प्रतिदिन कुपोषण समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज हो सके.
ये भी पढ़ें-सरकार के पास ना सिस्टम की कमी, ना ही पैसे की... इलाज के लिए सभी जरूरतें होंगी पूरी: मुख्यमंत्री
'एमसीआई के आदेश को सर्वप्रथम एनएमसीएच प्रसाशन ने माना. ताकि सभी तरह के रोगों से ग्रसित बच्चों का इलाज अच्छे तरीके से हो सके. बच्चा स्वस्थ हो और बीमारी के दौरान बच्चे की मृत्यु दरों में कमी आए' : डॉ विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एनएमसीएच
दरअसल, एमसीआई ने सूबे के सभी मेडिकल अस्पतालों में शिशु सुपर स्पेशलिटी केंद्र खोलने का आदेश दिया है. ताकि प्रतिदिन अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज सही तरीके से हो सके. उसी कड़ी में पूरे बिहार में सबसे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिशु सुपरस्पेशलिटी केंद्र खोला. जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्रचार्य डॉ हीरा लाल मेहता ने किया.