पटनाःबिहार मेंनियोजित शिक्षक अब पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों की यह भी मांग है कि समान काम के लिए उन्हें समान वेतन दिया जाए, इसको लेकर आज शिक्षकों ने विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम बनाया है, इस वक्त सभी नियोजित शिक्षक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं. शिक्षकों ने कल यानी बुधवार को ही विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया था लेकिन गर्दनीबाग धरना स्थल पर ही उन्हें रोक दिया गया.
ये भी पढ़ेंःBihar News: NIOS से प्रशिक्षित शिक्षक आज विधानसभा का करेंगे घेराव, प्रशिक्षित वेतनमान की मांग
समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन: नियोजित शिक्षक आज एक बार फिर गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए हैं शिक्षकों का कहना है कि बिहार में समान काम को लेकर समान वेतन नहीं दिया जा रहा है. जो हम लोगों की पुरानी मांग थी उसे पूरा नहीं किया जा रहा है साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था भी बिहार में लागू होनी चाहिए. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिक्षक गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं. शिक्षकों का कहना है कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिल जाता है तब तक वो लोग का प्रदर्शन जारी रखेंगे.
"आज हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. जब तक समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिल जाता तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा. हम लोगों की पुरानी मांग भी अब तक पूरी नहीं हुई है साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था भी बिहार में लागू होनी चाहिए"-प्रदीप कुमार पप्पू, अध्यक्ष, शिक्षक संघ
गर्दनीबाग धरनास्थल पर डटे हैं शिक्षकःआपको बता दें कि सरकार ने एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती और अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा की बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात कही है. इसको लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षकों का कहना है कि अगर ऐसा किया गया तो पूरे बिहार में शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे. फिलहाल हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक धरनास्थल गर्दनीबाग में डटे हुए हैं और किसी भी समय वह विधानसभा का घेराव करने के मूड में हैं.