पटना:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उनके आगमन को लेकर पहले से ही इंतजार कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद राय, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत - जिलाधिकारी कुमार रवि
केन्द्रीय मंत्री की आगवानी करने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि, एसपी, डीआईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
केन्द्रीय मंत्री की आगवानी करने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि, एसपी, डीआईजी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ नित्यानंद राय के कंधो पर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की भी जिम्मेवारी है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा. उनके स्वागत के लिए संसदीय क्षेत्र उजियारपुर से सैंकड़ों की संख्या में आए समर्थकों ने फूल माला और गाजे बाजे के साथ उनका उनका अभिनंदन किया.
बीजेपी कार्यालय में होगा स्वागत
पटना एयरपोर्ट के बाद नित्यानंद राय का स्वागत भाजपा कार्यालय में भी किया जाएगा. यहां पर बिहार सरकार में बीजेपी के कोटे के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. साथ ही भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. पहली बार प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी का कोई नेता लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्रीय मंत्री बना है. नित्यानंद राय के नेतृत्व में इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है.