पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ओपन डिबेट करने के लिए चैलेंज किया था. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सबसे पहले तेजस्वी यादव पुलवामा घटना को लेकर राहुल गांधी से माफी मंगवाएं.
पुलवामा हमले पर अपने राजनीतिक गुरु राहुल गांधी से माफी मंगवाएं तेजस्वी: नित्यानंद राय - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार विधानसभा चुनाव में पुलवामा हमले का जिक्र शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी को पुलवामा हमले पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
''पुलवामा घटना को लेकर जिस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी ने उस समय दिया था वो दुर्भाग्यपूर्ण है. निश्चित तौर पर अब यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान द्वारा यह कराया हुआ घटना था और अब राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.'' -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
माफी मांगने के बाद बिहार में करें बयानबाजी
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव के राजनीतिक गुरु हैं. सबसे पहले तेजस्वी यादव को राहुल गांधी से कहना चाहिए कि बिहार की जनता से वह माफी मांगे, जो बयान उन्होंने पुलवामा घटना को लेकर दिया था. निश्चित तौर पर वह गलत था और पाकिस्तान ने भी इसकी पुष्टि कर दी थी कि हमला किस तरह से करवाया गया था. इसीलिए तेजस्वी यादव अपने राजनीतिक गुरु से सबसे पहले माफी मंगवाने का काम करें. उसके बाद ही किसी तरह की बयानबाजी वह बिहार में करें.