पटना:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रायने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सर्वधर्म समभाव की नीति से काम करती है. सभी धर्मों का सम्मान करती है.महागठबंधन इंडिया का कोई भी नेता चाहे वो राहुल गांधी हों या उद्धव ठाकरे, अगर सनातन धर्म के खिलाफ कुछ बोलते हैं तो वह तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसा बयान देते हैं. इन लोगों को लगता है कि तुष्टिकरण की बात करने से हमें इकट्ठा एक विशेष समुदाय का वोट मिल जाएगा.
पढ़ें-Uddhav on Ram Temple Inauguration: उद्धव बोले- राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 'गोधरा जैसी' घटना हो सकती है
'वो दिन महागठबंधन का आखिरी दिन होगा'- नित्यानंद राय: नित्यानंद राय ने कहा कि पूरा देश मानता है कि अयोध्या में राम का जन्म हुआ था. कोर्ट ने फैसला दिया है. बीजेपी और उसके नेता अयोध्या में भव्य मंदिर बनाने का प्रयास करते रहे हैं. प्रधानमंत्री की यही भावना है कि वहां मंदिर बने . लेकिन राम के जन्म भूमि पर मंदिर बनने से विवाद होगा और गोधरा जैसा कांड होगा. गोधरा जैसे कांड कराने के लिए अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे या महागठबंधन के कोई नेता ऐसा चाहते हैं तो समझिए महागठबंधन या घमंडिया गठबंधन का वो आखिरी दिन होगा, राजनीति उनकी समाप्त हो जाएगी.
'उद्धव ठाकरे का पागलपन और दिवालियापन उजागर': नित्यानंद राय ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि यह सत्य है कि भारत की मिट्टी में सनातन है जो सत्य है, अजर अमर है. सनातन संस्कार है हमेशा संवेदना के साथ मानवता की सेवा करने की सीख देता है. अगर विपक्ष की ओर से कहा जाता है कि सनातन और हिंदू धर्म विवाद पैदा करता है तो ये गलत है. सच सनातन है जो पवित्र भाव से मानवता की सेवा करती है. रामजन्म भूमि के निर्माण से विवाद होगा और गोधरा जैसी घटना होगी, ऐसा बयान उद्धव ठाकरे के पागलपन और दिवालियापन को उजागर करता है.
"बोलते समय इस बात का ध्यान नहीं रखते कि इससे देश और मानवता को कितना नुकसान पहुंच सकता है. देश की एकता और अखंडता जितनी जरूरी है बीजेपी अपने विचारों में रखती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास के उसूलों पर चल रही है. न्याय के साथ विकास कर रही है. देश में 130 करोड़ देशवासी जिसमें सभी धर्म के लोग हैं उनके लिए काम किया जा रहा है."-नित्यानंद राय,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
रविशंकर प्रसाद ने भी बोला हमला:वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके आशीर्वाद से वो नेता और सीएम बने वो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं. जिस राम मंदिर के निर्माण के लिए बाला साहेब सक्रिय थे और आशीर्वाद देते थे . मैं एक ही बात कहूंगा ये पूरा गठबंधन जो मोदी के खिलाफ है वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
"मुझे गर्व है कि मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदुओं की ओर से रामलला का वकील था. इतना भव्य मंदिर बना. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ ने सहमति दी. एक भी बवाल हुआ देश में? ये तो इस देश की संस्कृति है. जिस मंदिर में माता शबरी और निषाद राजा का मंदिर बनेगा उसके बारे में अगर उद्धव ठाकरे ऐसी बातें कर रहे हैं तो मैं ईश्वर से उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना करूंगा. ये बहुत शर्मनाक और अशोभनीय बयान है हम इसकी भर्त्सना करते हैं."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
क्या है पूरा मामला:दरअसल शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पूरे देश भर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. इस समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों के साथ गोधरा जैसी घटना हो सकती है. बता दें कि गुजरात के गोधरा स्टेशन पर 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों पर हमला हुआ था और डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया था.