पटना:झारखंड के देवघर के त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा (deoghar ropeway accident) के बाद उसमें फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना परगृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ( nityanand rai statement on deoghar ropeway accident) ने कहा कि देवघर में रोपवे की दुर्घटना बहुत ही दुखद है. एनडीआरएफ, एयरफोर्स की टीम, आईटीबीपी की टीम लगातार अपने प्रयास से लोगों को सुरक्षित निकाली है. शेष जो बचे हैं उनको निकालने में टीम लगी है. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर केंद्र की सारी एजेंसियां लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी है.
पढ़ें- देवघर रोपवे हादसा Live Updates :सुबह से अब तक 11 लोगों को किया गया रेस्क्यू
नित्यानंद ने देवघर की घटना को बताया दुखद: नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग ऊपर थे उनको दवा पहुंचाना, भोजन पहुंचाना से लेकर जो सुविधाएं उन्हें दी जा सकती हैं, सारी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. लेकिन वहां की जो भौगोलिक बनावट है, उस हिसाब से एनडीआरएफ, एयरफोर्स, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रयत्न किया है. देश के जांबाजों ने अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देकर लोगों की जान को बचाया है.
किस हाल में हैं ट्रालियों में फंसे पर्यटक:अभी भी चार ट्रालियों में कुल 14 पर्यटक फंसे हुए हैं. सभी 10 अप्रैल की शाम से ही फंसे हुए हैं. अब सवाल है कि उन लोगों को पानी या किसी तरह के नाश्ता की व्यवस्था हो पाई है या नहीं. देवघर के जिलाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान ही एयर फोर्स की टीम ट्रॉलियों में फंसे पर्यटकों को पानी और नाश्ता मुहैया कराती रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि 11 अप्रैल की शाम तक सभी पर्यटकों को निकालने का टारगेट रखा गया था, जो संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक बनावट ऐसी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में बहुत परेशानी हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 12 अप्रैल की सुबह ऑपरेशन शुरू होने के कुछ घंटे के भीतर ही शेष सभी पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
हादसा कब और कैसे हुआः 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन बड़ी संख्या में लोग रोपवे के सहारे त्रिकूट पर्वत का भ्रमण करने पहुंचे थे. इसी बीच शाम के वक्त त्रिकुट पर्वत के टॉप प्लेटफार्म पर रोपवे का एक्सेल टूट गया. इसकी वजह से रोपवे ढीला पड़ गया और सभी 24 ट्रॉली का मूवमेंट रुक गया. रोपवे के ढीला पड़ने की वजह से दो ट्रोलिया या तो आपस में या चट्टान से टकरा गई. जिसकी वजह से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई.