पटना:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बताया बीजेपी की ओर से जारी भोजपुरी सांग 'बिहार में ई बा' के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी हमेशा से लोकगीतों और नुक्कड़ सभाओं का प्रयोग करते आ रही है. यह राजग गठबंधन का अधिकार है. उन्होंने कहा कि राजद भी प्रचार-प्रसार के लिए सांग निकाले यह उनका अधिकार है.
चुनाव प्रचार पर निकले नित्यानंद राय, बोले- जल्द ही PM मोदी और CM नीतीश की होगी संयुक्त रैली - बिहार विधानसभा चुनाव
पटना एयरपोर्ट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर से जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर ही वोट करेगी.
![चुनाव प्रचार पर निकले नित्यानंद राय, बोले- जल्द ही PM मोदी और CM नीतीश की होगी संयुक्त रैली केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9158356-581-9158356-1602577478586.jpg)
'भारी बहुमत से जीतेगी राजग'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने जो विकास कार्य किये है. उसी के कारण जनता एक बार फिर से उनको वोट देगी और राजग भारी मतों से इस बार के चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश और पीएम मोदी की संयुक्त रैली भी होगी.
तीन चरण में होने हैं मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्तूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.