पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शुक्रवार को पटना पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों सजग है और इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लाइफ एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम आई है, जो शोध कर रही है. दोनों ही सरकार इसके ठोस उपाय के लिए कदम उठा रही है.
नित्यानंद राय ने कहा कि इस मामले पर विपक्ष अगर कुछ कह रहा है तो गलत कह रहा है. इस पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए. निश्चित तौर पर सहयोग करना चाहिए कि किस तरह से इस महामारी से बिहार उबरे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी हम लोग इस बीमारी पर कंट्रोल कर लेंगे और भविष्य में बिहार में इस तरह की महामारी नहीं हो. इसका प्रयास केंद्र और राज्य सरकार दोनों कर रही है.