नई दिल्ली/पटना: बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी की तरफ से वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार के उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्णिया के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
नित्यानंद राय, नेता, बीजेपी बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. गठबंधन दलों के बीच में किसी भी मुद्दे पर घमासान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए 220 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. इस बार बिहार में एनडीए फिर से एक मजबूत सरकार बनाएगी. वहीं, उन्होंने महागठबंधन के दलों को एनडीए को लेकर अफवाह नहीं उड़ाने की बात कहते हुए महागठबंधन दलों को अपनी चिंता करने की सलाह भी दी.
'आरजेडी को माफ नहीं करेगी जनता'
नित्यानंद राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी, जदयू और लोजपा मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगी. एनडीए में कहीं बिखराव नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि मौजूदा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 2010 चुनाव का प्रदर्शन दोहराएगी. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कहते थे, लेकिन जेपी से किए गए वादों के इतर राजद कांग्रेस की गोद में बैठ गई है. बिहार की जनता राजद को कभी भी माफ नहीं करेगी.
अखिलेश सिंह ने जताई थी संभावना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग हुई थी. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी से कहा था कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता राम विलास पासवान उनके संपर्क में हैं. साथ ही अखिलेश सिंह ने चिराग को महागठबंधन में शामिल होने पर सीएम कैंडिडेट बनाने की भी संभावना जताई थी.
एनडीए से एलजेपी के अलग होने की अटकलें
वहीं, दूसरी ओर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए गठबंधन में 43 सीटों पर दावेदारी की मांग कर रही है. वहीं, बीजेपी और जेडीयू इतनी सीटें लोजपा को देने के लिए तैयार नहीं है. मामले में चिराग पासवान नाराज बताए जा रहे थे. साथ ही राजनीतिक गलियारों में लोजपा के एनडीए से अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थी.