पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव(Bochaha Assembly By Election) में एनडीए की जीत का दावा किया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद चुनाव प्रचार में गए थे. वहां उन्होंने लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा. उसको देखकर स्पष्ट हो गया है कि इस बार एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी जीत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में भी सभी 24 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: क्या आप CM बनेंगे? मुस्कुराकर बोले नित्यानंद राय- 'अभी मैं जहां हूं, वहां खुश हूं'
बोचहां में बीजेपी की जीत तय
वहीं, बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में भी केंद्र और राज्य सरकार ने काम किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से सरकार गरीबों तक अनाज तक पहुंचाने में सफल रही है. अभी आगे भी 6 महीने तक लोगों को मुफ्त में अनाज मिलता रहेगा.
महंगाई पर बोले नित्यानंद राय
वहीं देश मे बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के मूल्यों को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारणों से पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ रहे है लेकिन जल्द सब ठीक होगा. कोरोना ने भी बहुत नुकसान किया है. साथ ही रूस और यूक्रेन युद्ध का भी कहीं ना कही असर है कि मंहगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की थाली को खाली नहीं होने दिया है. सितंबर तक 80 करोड़ों लोगो को मुफ्त में अनाज देना है.