बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics : 'लड़कर नहीं भ्रम फैलाकर जीतते हैं तेजस्वी'.. नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव पर पलटवार - ETV Bharat News

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लड़ेगा वही जीतेगा. अब इस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया है कि तेजस्वी लड़कर नहीं भ्रम फैलाकर जीतते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

By

Published : Aug 5, 2023, 10:19 PM IST

नित्यानंद राय का बयान

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर नित्यानंद राय का पलटवार हुआ है. उन्होंने कहा कि वो लड़ कर नहीं जीतते हैं, भ्रम फैलाकर जीत गए तो जीत गए. भविष्य में वह कभी जीतने वाले नहीं हैं. जनता समझ गई है कि वह जनता के लिए नहीं अपने लिए राजनीति करते हैं और अपने परिवार के लिए करते हैं. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी एकता पर भी तंज कसा और उसे भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया.

ये भी पढ़ें :Tejashwi Yadav: 'राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान कर रही BJP.. लेकिन हम लड़ने वाले लोग हैं'

40 की 40 सीट बीजेपी को मिलेगी : नित्यानंद राय ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर ये लोग जनता को भ्रम में डालने की जो योजना बना रहे हैं. जनता जागरूक है. जनता जानती है कि किसके हाथ में देश सुरक्षित रह सकता है. जनता देश को कभी भी ऐसे लोगों के हाथ सत्ता नहीं देगी जो भ्रष्टाचार के गंगोत्री के हाथ धो रहे हैं. बिहार की जनता इनलोगों को सबक सीखाएगी और 40 की 40 सीटें 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देगी.

"बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहिए या नहीं? यहां से अपराधी राज समाप्त होना चाहिए या नहीं? यहां खुद लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं और घोटाला करने वाले को संरक्षण दे रहे हैं. ऐसे लोगों के पास कानून पहुंचेगी ही, बिहार की जनता यह सब देख रही है. इसिलए महागठबंधन के लोग बौखलाए हुए हैं."-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

कश्मीर में बह रही विकास की गंगा : नित्यानंद राय ने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर में जो विकास की धारा बह रही है, वहां के विकास के कारण लोगों को काफी रोजगार मिल रहा है. वहां एक ऐसा माहौल बना है कि वहां के नौजवान रोजगार चाहते हैं. वहां जिस प्रकार से निवेश हुआ है. लाखों की संख्या में कश्मीर में भी रोजगार मिलने वाला है. कश्मीर में पत्थरबाजी बंद हो गई. अपराधियों को संरक्षण देने वालों की अब खैर नहीं है. पूरे भारत के लोगों से अब कश्मीर के लोग जुड़ चुके हैं. 34 वर्ष बाद कश्मीर में मोहर्रम मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details