पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 सीट जीतने का दावा किया है. उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से चुनावी प्रचार में अपने पिता के जेल में रहने के मामले पर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ अपने पिता के जेल में रहने को राजनीतिक रंग देने में जुटे हैं.
नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि सीबीआई ने किसके नेतृत्व काल में चारा घोटाला केस की जांच को अपने हाथ में लिया था. उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि उनके पिता लालू यादव किस समय में जेल गए और उस समय में प्रधानमंत्री कौन थे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि किसी ने अगर अपराध किया है तो उसको सजा भी जरूर मिलेगी. यह जनता सब कुछ जानती है कि लालू प्रसाद यादव पर किस तरह का आरोप है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर क्या कहा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह जमाना भी देखा था जब अपराधी को संरक्षण मिलता था और अपराध कराए जा रहे थे अब वह जमाना नहीं है. अब कोई भी मामला अगर सामने आता है तो मुख्यमंत्री स्वयं इसकी जांच करवाते हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से इसकी जांच करवाई है और बाद में हमारी सरकार ने ही उसकी सीबीआई जांच विस्तारित की थी. इस मामले को लेकर अगर नेता प्रतिपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं तो निश्चित तौर पर यह गलत है. सभी जानते हैं कि अब यह मामला सीबीआई के पास चला गया और सीबीआई जांच कर रही है जो एक स्वतंत्र एजेंसी है.
प्रधानमंत्री के भाषण की तारीफ की
नित्यानंद राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस तरह से प्रधानमंत्री के बयान को लेकर बयानबाजी करते हैं वह गलत है. क्योंकि प्रधानमंत्री कहीं भी अगर कोई भाषण देते हैं या कोई बयान देते हैं तो उसमें सच्चाई होती है. उनके पास सारा डाटा होता है. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन के नेता नहीं हैं कि अनाप-शनाप बयानबाजी करेंगे. प्रधानमंत्री कभी भी कुछ बोलते हैं तो नपे-तुले जुबान में बोलते हैं और सच्चाई जनता के सामने रखते हैं.