पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय बैठक की गई, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी व्यवसाय प्रकोष्ठ के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
लालू राज में बिहार छोड़कर गए व्यापारी, NDA सरकार पर जनता को विश्वास: नित्यानंद राय - bjp Business cell meeting
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेताओं को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि एग्जिट पोल और मतगणना के तीन दिन के अंदर ही आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने आंतक मचा दिया था, जिससे बिहार की जनता में भय का वातावरण बनने लगा था. लेकिन बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनी, तब जाकर राज्य की जनता में विश्वास हुआ और यहां के व्यवसायी अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे.
15 साल के लालू परिवार की सरकार में बिहार से व्यपार समाप्त होने लगा था. व्यवसायी बिहार छोड़कर चले गये, व्यवसाय बंद होने से यहां के लोगो की रोजी-रोटी बंद हो गई. बिहार मे एनडीए की सरकार बनते ही व्यपारी आना चाह रहे है, लालू परिवार की सरकार अब कभी बिहार में नही आने वाली है. नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री