बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'संविधान का ‘स’ भी नहीं समझते हैं ललन सिंह’, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर भड़के नित्यानंद राय - nityanand rai attack on lalan singh

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गया है और प्रदेश में अपराधियों का राज कायम (nityanand rai attack on nitish kumar) है. नीतीश तेजस्वी ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. वहीं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने ललन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें तो संविधान का स भी नहीं मालूम हैं. पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Aug 21, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 2:31 PM IST

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त है और अपराधियों का राज कायम हो गया है. नीतीश-तेजस्वी ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. पिछले 1 साल में जो अपराध का ग्राफ बिहार में बढ़ा है, वह बहुत ही चिंताजनक है. अपराधियों के कारण बिहारवासियों के मन में खौफ है. वहीं नित्यानंद राय ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के संविधान बदलने के बयान पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime Graph: नित्यानांद राय ने महागठबंधन सरकार बनने से अब तक का रिपोर्ट किया जारी, बौखलायी JDU

"बिहार में लगातार अपराध भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन फिर भी नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू बताते हैं वह सुशासन बाबू नहीं कुशासन बाबू हैं. नीतीश-तेजस्वी ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. बिहार के लोग खौफ में हैं. पिछले 1 साल में अपराध का ग्राफ बिहार में बढ़ा है, ये बहुत ही चिंताजनक है. नीतीश कुमार के हाथ में अब बिहार नहीं रहा है सारे फैसले राजद के लोग ले रहे हैं. यही कारण है कि बिहार अपराधियों के हाथ में चला गया है और नीतीश जी मूकदर्शक बने हैं'. - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ललन सिंह पर भड़के नित्यानंद राय :ललन सिंह के बयान कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो वह 'नरेंद्र मोदी संविधान' देश में लागू कर देंगे, इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि ललन सिंह को संविधान बिल्कुल समझ नहीं आता हैं. वे संविधान का ‘स’ भी नहीं समझते हैं. अंबेडकर के संविधान को नरेंद्र मोदी ने साढ़े नौ वर्षों में सही मायने में देश और समाज की सेवा की है.

'जदयू के लोगों को एक बार पाकिस्तान जाना चाहिए':दरअसल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आरोप लगाया है कि भारत के कानून व्यवस्था से बेहतर पाकिस्तान की कानून व्यवस्था है, इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जदयू के लोगों को पाकिस्तान एक बार घूम कर आना चाहिए वहां की महंगाई आतंक राज को देखना चाहिए. भारत की जनता पाकिस्तान मुर्दाबाद कहती है लेकिन जदयू राजद और कांग्रेस के लोग पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं. पाकिस्तान की जनता मोदी और भारत जैसी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रही है, इन लोगों को भारत और भारत के संविधान पर भरोसा नहीं पाकिस्तान पर भरोसा है.

अटल पार्क का नाम बदले जाने पर कही ये बातःकंकड़बाग के अटल पार्क का मंत्री तेज प्रताप यादव ने नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है, इस पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर पटना में एक पार्क बना है, वहां उनकी मूर्ति लगी हुई है. सरकार के द्वारा वह पार्क घोषित है, सरकार ने ही वह मूर्ति लगाई है और आज उसका नाम तेजस्वी यादव बदलकर कोकोनट पार्क कर रहे हैं, नीतीश कुमार को सोचना होगा कि कल आप का भी नाम तेजस्वी यादव बदल देंगे.

Last Updated : Aug 21, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details