बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की शहीद अमन के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समस्तीपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर पीसीसी सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने अपने निधि से 11 लाख रुपये की अनुशंसा राशि निर्गत करते हुए जिलाधिकारी से शहीद के नाम पर उनके गांव में तोरण द्वार भी बनवाने का आदेश दिया.

पटना
पटना

By

Published : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST

पटना:भारत-चीन झड़प में शहीद16वीं बटालियन के अमन कुमार सिंह को सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर उनके पैतृक गांव में सड़क बनाने की घोषणा भी की.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समस्तीपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर पीसीसी सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने अपने निधि से 11 लाख रुपये की अनुशंसा राशि निर्गत करते हुए जिलाधिकारी से शहीद के नाम पर उनके गांव में तोरण द्वार भी बनवाने का आदेश दिया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पत्र

समस्तीपुर को अमन की शहादत पर गर्व
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर शहीद अमन कुमार सिंह समस्तीपुर के मोहद्दीनगर प्रखंड के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. वो 16वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट में तैनात थे. अमन की पिछले साल ही शादी हुई थी. जिले के इस लाल की शहादत की खबर सुनते ही गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ जहां लोगों को अमन की शहादत पर गर्व है. वहीं, दूसरी ओर चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details