पटना:राजधानी पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या से बिहार की सियासत भी गरमा गई है. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुखद है. लेकिन अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.
वहीं, पटना पहुंचे कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने रूपेश सिंह के हत्या को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि जो लोग राजद के शासन को जंगलराज बताते थे. आज उनके राज में क्या हो रहा है. जनता देख रही है कि कैसे सरेआम हत्या कर अपराधी निकल जा रहे हैं. और पुलिस हाथ मलती रह जा रही है.