बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तारिक अनवर- नीतीश कुमार का इकबाल खत्म, तो मिला नित्यानंद का जवाब -अपराधियों को संरक्षण नहीं - नित्यानंद राय

पटना पहुंचे कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने रूपेश सिंह के हत्या को लेकर सरकार को घेरा है. तो वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुखद है. लेकिन अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

Nityanand Rai
Nityanand Rai

By

Published : Jan 13, 2021, 10:52 PM IST

पटना:राजधानी पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या से बिहार की सियासत भी गरमा गई है. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुखद है. लेकिन अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

वहीं, पटना पहुंचे कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने रूपेश सिंह के हत्या को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि जो लोग राजद के शासन को जंगलराज बताते थे. आज उनके राज में क्या हो रहा है. जनता देख रही है कि कैसे सरेआम हत्या कर अपराधी निकल जा रहे हैं. और पुलिस हाथ मलती रह जा रही है.

'राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. कानून नाम का कोई चीज बिहार में नहीं है. हमलोग शुरू से कहते रहे हैं कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अब सब कुछ सामने दिख रहा है' : तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

देखें रिपोर्ट...

'राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है और सरकार का रिकॉर्ड रहा है कि जो अपराध करेंगे बचेंगे नहीं. अब वैसी सरकार नहीं है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण नहीं मिल रहा है' : नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details