बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में बना 500 बेडों का कोविड केयर अस्पताल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

पटना के बिहटा में बने 500 बेड के कोविड केयर अस्पताल का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उद्घाटन किया. इस अस्पताल में भारतीय सेना के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा.

patna
patna

By

Published : Aug 25, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:04 AM IST

पटना: सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने बिहार में कोविड केयर अस्पताल के रूप में 500 बेड वाले दो बड़े अस्पताल का निर्माण कराया है. इसमें से एक अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फीता और दीप प्रज्वलित कर किया.

600 करोड़ की लागत से बना हाईटेक अस्पताल
जिले के बिहटा स्थित ईएसआईसी में बने इस अस्पताल को डीआरडीओ और पीएम केयर्स फंड के तरफ से बनाया गया है. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूरे अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ इस अस्पताल की सुविधाओं के बारे में भी जाना. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा (DRDO) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर जिले में 500 बेड के दो बड़े अस्पताल बनाने की योजना थी. इनमें से एक पटना जिले के बिहटा स्थित ईएसआईसी में बने अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को किया गया. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में बन रहे अस्पताल का उद्घाटन इसी माह के अंत तक किया जाएगा. दोनों अस्पतालों में केवल कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसका संचालन पीएम केयर्स फंड की तरफ से किया जाएगा. एक अस्पताल को बनाने में लगभग 600 करोड की लागत आई है

500 बेड वाला कोविड केयर अस्पताल

पीएम देश के साथ-साथ दुनिया के भी बने नेता
वहीं अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से देश को कोरोना महामारी से लड़ रहा है और सफलता भी प्राप्त कर रहा है. उसी कड़ी में इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री जी जिस तरह से इस संकट की घड़ी में दुनिया के लिए एक मिसाल साबित हो रहे हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस दिशा निर्देश में आपदा प्रबंधन ने जिम्मेदारी को निभाया. इसकी सराहना पूरा देश कर रहा है. आपदा प्रबंधन किसी चुनौती से कम नहीं होती है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह जी के कुशल निर्देशन में हर चीज आसान हो जाता है. कोरोना की इस लड़ाई में दुनिया ने प्रधानमंत्री जी के सुझाव को किसी न किसी रूप में अपनाया है. आज हमारे प्रधानमंत्री देश के साथ-साथ दुनिया के भी नेता बन गए हैं.

अस्पताल का जायजा लेते नित्यानंद राय

तीनों सेनाओं के अनुभवी डॉक्टर करेंगे ईलाज
वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सहयोग से आज बिहटा में डीआरडीओ ने 10 दिनों के अंदर हाईटेक कोविड केयर अस्पताल में बदल गया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को भी इसको लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रामकृपाल यादव जी भी माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से लगातार बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि इस अस्पताल में भारत के तीनों सेनाओं के अनुभवी डॉक्टरों और राज्य सरकार के पारा मेडिकल स्टाफ की देखरेख में कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा. जो बिल्कुल मुफ्त के साथ हर सुविधा से लैस होगा.

देखें रिपोर्ट

पीएम ने बिहार की जनता के लिए किया बड़ा काम
वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने यहां की जनता के लिए एक बड़ा कार्य किया है. वहीं इस मौके पर डीआरडीओ के अधिकारी अजय सिंह, बीके सिंह, तीनों सेना के अधिकारी के अलावा, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, दानापुर विधानसभा के भाजपा विधायक आशा सिन्हा, भाजपा पटना जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ साथ कई लोग शामिल थे.

Last Updated : Aug 29, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details