बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: राजनीतिक गलियारों में होली का धमाल नहीं, नीतीश नहीं खेलेंगे होली - Holi 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होली सादगी के लिए जानी जाती है. कोराना काल से बिहार की राजनीति के गलियारों में होली का आयोजन नहीं हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी
पटना में जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी

By

Published : Mar 7, 2023, 9:22 PM IST

राजनीतिक गलियारों में कोराना काल से होली नहीं हो रही है

पटना:राजधानी पटनामें कोराना काल से मुख्यमंत्री आवास में होली का कार्यक्रम बंद है. राजनीतिक गलियारों में होली का धमाल नहीं हो रहा है. आपको याद होगी लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली अब पुरानी बात हो चुकी है. नीतीश कुमार हर्बल गुलाल से (CM plays Holi with Herbal Gulal) सादगी से होली खेला करते हैं, लेकिन पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होली से दूरी बना रखी है.

ये भी पढ़ें: Patna News: होली में मुखिया के घर चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस की छापेमारी ने खेल बिगाड़ा

कोराना काल से बंद हो नीतीश की होली:जदयू के विधान पार्षद और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि इस बार भी होली पर मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम नहीं होगा लोग अपने घरों में ही खुशियां मनाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हर्बल गुलाल होली का पार्टी के नेताओं इंतजार रहता है लेकिन संजय गांधी का कहना है कि जब से कोरोना आया है तब से मुख्यमंत्री ने होली खेलना बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री एहतियात बरत रहे हैं.

होली का आयोजन नहीं:मुख्यमंत्री आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोग भी बड़ी संख्या में होली के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होली खेलने पहुंचते थे, लेकिन पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री ने आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली का आयोजन नहीं हो रहा है. कोरोना के बाद तो यह पूरी तरह से बंद हो गया है. इस बार भी मुख्यमंत्री आम लोगों के साथ होली नहीं खेलेंगे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार भी होली नहीं खेलेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री के दिल में है कि बिहार के लोग होली पर अपने घरों में ही खुशियां मनाएं. विपक्षी नेताओं को भी बधाई दे रहे हैं. विपक्ष क्या सत्ता पक्ष क्या. होली सबके लिए है. सबको हम शुभकामना देते हैं."- संजय गांधी, जदयू के विधान पार्षद

ABOUT THE AUTHOR

...view details