पटना: 16 जनवरी को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत होगी. बिहार में 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से 50 सेंटरों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य कर्मी और टीका लेने वाले लोगों से बातचीत करेंगे. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में टीकाकरण और लाइव वेबकास्टिंग की पूरी तैयारी की जा चुकी है. ईटीवी भारत ने आईजीआईएमएस के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की तैयारी का जायजा लिया.
संस्थान के सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने एक-एक कर पूरी जानकारी दी. पूरी प्रक्रिया बताते हुए मनीष ने समझाया कि एक व्यक्ति को टीका लेने से लेकर अस्पताल से जाने तक में तकरीबन 1 घंटे का वक्त लगेगा. टीका लेने वाले व्यक्ति को कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
ओटीपी बताने पर ही लगेगा टीका
मनीष मंडल ने बताया कि सबसे पहले जिस व्यक्ति को टीका लगना है उसके मोबाइल पर सेंटर का नाम और समय भेजा जाएगा. इसके बाद जो भी व्यक्ति आईजीआईएमएस में टीका लेने पहुंचेंगे सबसे पहले उन्हें गेट पर वेरीफाई कर वेटिंग हॉल में बैठाया जाएगा. वेटिंग हॉल में बैठाने के बाद जब टीका लेने वाले का नंबर आएगा तो उसे वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा.
वैक्सीनेशन रूम में इलेक्ट्रॉनिक जांच होने के बाद टीका लेने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा, जिसे बताने के बाद ही उसे टीका दिया जाएगा. टीका देने के बाद आधे घंटे तक व्यक्ति को ऑब्जरवेशन रूम में रखा जाएगा. अगर व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं है तो आधे घंटे बाद एक बार फिर से उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उसे बताने के बाद उसे अलग रास्ते से बाहर भेज दिया जाएगा.
अस्पताल में रहेगी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था
वैक्सीनेशन के दौरान संस्थान द्वारा एंबुलेंस और अस्पताल में अतिरिक्त कमरे व बेड की भी व्यवस्था रखी जाएगी. मनीष मंडल ने बताया "लाइव वेबकास्टिंग के जरिए टीकाकरण करने वाले कर्मी या व्यक्ति से प्रधानमंत्री रूबरू हो सकते हैं. तमाम चीजों की तैयारी कर ली गई है. ऑब्जरवेशन रूम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य वरिष्ठ नेता या अधिकारियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. ऑब्जरवेशन रूम से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ेंगे और बात करेंगे. आईजीआईएमएस में संस्थान के कर्मियों के अलावा राज्य के छह अन्य जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका के लिए भेजा जाएगा."
आईजीआईएमएस में वेबकास्टिंग की तैयारी. "टीकाकरण का काम 16 तारीख से लगातार चलता रहेगा. 1 दिन पहले लोगों की लिस्ट संस्थान को भेजी जाएगी. आईजीआईएमएस में पटना के अलावा, नालंदा, नवादा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल और वैशाली से भी आने वाले लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में आसपास के जिलों को जोड़ा गया है."- मनीष मंडल, सुपरिटेंडेंट, आईजीआईएमएस पटना