दिल्ली/पटनाः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं को आज दिल्ली में डिनर पर बुलाया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. डिनर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह और प्रधान महासचिव केसी त्यागी भी शामिल होंगे. वहीं, लोजपा से रामविलास पासवान और चिराग पासवान भी इसमें शामिल होने दिल्ली पहुंचेगे.
दिल्ली में NDA की डिनर पार्टी में शामिल होंगे CM नीतीश - nda ki dinner party
आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
एनडीए गठबंधन में खुशी की लहर
दरअसल, नतीजे से पहले दिखाए जा रहे ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार एनडीए केंद्र में दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में है. एक्जिट पोल में दिखाए गए नताजे से एनडीए गठबंधन में खुशी की लहर है. एनडीए का भी मानना है कि वह केंद्र में दोबारा सरकार बनाने जा रही है. इन्हीं सब बातों पर चर्चा करने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी दलों को दिल्ली बुलाया है.
डिनर के बाद होगी अहम बैठक
पहले खबर यह आ रही थी कि नीतीश दिल्ली नहीं जाएंगे. लेकिन अब वह डिनर में शामिल होंगे. वहीं, आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं के साथ बैठक में पिछली सरकार की उपलब्धियों और काम करने के तरीके के बारे में बातचीत होगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी आने वाले 5 वर्षों के लिए घोषित लक्ष्यों के बारे में सूचना दे सकते हैं.