बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sushil Modi Taunt On Nitish: 'केजरीवाल पीएम के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं, अब नीतीश भी अपनी इच्छा पूरी कर लें'

सीएम नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश जदयू इकाई की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही है. यूपी जदयू के संयोजक सत्येंद्र पटेल और उनकी टीम ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलकर फूलपुर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश के यूपी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर चुटकी ली है. पढ़ें, विस्तार से.

सुशील मोदी.
सुशील मोदी.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 10:17 PM IST

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को फूलपुर और बनारस से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने से पहले सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. वे पहले बिहार को तो सम्भाल लें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यूपी में कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़कर हसरत मिटा लें.

इसे भी पढ़ेंः Surendra Yadav : 'पीएम मोदी चाय बेचते थे, इसका कोई प्लेटफार्म नहीं, मैं और लालू यादव दूध बेचते हैं यह साबित है'


नीतीश के मंत्री गाली देते हैंः सुशील मोदी ने कहा कि क्या देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जैसा होना चाहिए, जिसके मंत्री अफसरों को रोज गाली देते हों और जो खुद बता रहा हो कि उनकी सरकार में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव अतुल अपहरण कांड में जेल जा चुके हैं. उनके नाम से गया के लोग डरते हैं. नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने किसके दबाव में ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाये रखा है.


नीतीश भी इच्छा पूरी कर लेंः सुशील मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सुशासन वाले उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर नीतीश कुमार जीत नहीं सकते. यूपी विधानसभा के पिछले चुनाव में जदयू का खाता नहीं खुला था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ कर बुरी तरह पराजित हुए, अब नीतीश कुमार भी अपनी इच्छा पूरी कर लें, उन्हें कौन रोकता है. मोदी ने कहा कि समर्थकों से नारे लगवाने और पोस्टर टंगवाने से कोई पीएम नहीं बनता.

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: यूपी में जदयू का रिकॉर्ड खराब, चुनाव लड़ने में सपा साथ दे तो नीतीश कुमार की बल्ले-बल्ले..

ABOUT THE AUTHOR

...view details