पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के साथ पहुंचकरनए राज्यपाल का स्वागत पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में किया. जहां बिहार सरकार के कई मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के अलावा डीएम चंद्रशेखर ने भी उनका वेलकम किया. दरअसल आज ही राजभवन में नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन में एक भव्य कार्यक्रम में शपथ लिया. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ेंःBihar Governor Oath : नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को लेंगे शपथ, 12:30 बजे से कार्यक्रम
फागू चौहान को दी गई विदाईःकल भी पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में जो पहले के राज्यपाल थे फागू चौहान उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मौजूद रहे थे आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट मंत्री के साथ पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में पहले से मौजूद थे. जैसे ही वो पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम समेत सभी लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया.
बिहार का नए राज्यपाल का शपथ आजःआपको बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बना कर भोजा गया है. अब गोवा के रहने वाले राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार का नए राज्यपाल बनाए गए हैं, जिनका आज ही राजभवन में शपथ ग्रहण होना है, शपथ ग्रहण समारोह में भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
3 साल से ज्यादा रहे राज्यपाल फागू चौहानः आपको बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान साढ़े 3 साल से ज्यादा बिहार में राज्यपाल रहे. इस दौरान वो मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को लेकर काफी चर्चा में रहे. सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल फागू चौहान के संबंध अच्छे थे. अब देखना ये है कि नए राज्यपालराजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के रहते हुए राज्य सरकार और राजभवन के बीच संबंध कैसा रहता है.