पटना: राजधानी पटना में जदयू मुख्यालय (JDU Office Patna) में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है- 'नीतीश सबके हैं ( Nitish Sabke Hai Poster).' दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं. बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद इस पोस्टर से साफ है कि नीतीश कुमार खुद को आगे के चुनावों खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है.
पढ़ें- बिहार में सत्ता का नया केंद्र बना JDU-RJD का महागठबंधन, जानिए सीटों का गणित
कुछ लोगों का कहना है कि इस पोस्टर के जरिए यह संदेश दिया गया है कि नीतीश कुमार का सबके साथ अच्छे संबंध रहे हैं. तभी तो बीजेपी के साथ पांच बार और आरजेडी-कांग्रेस के साथ तीसरी बार गठबंधन करके सरकार बनाए हैं.
'नीतीश सबके हैं': जदयू ने इस पोस्टर से बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार होने के कयास अभी से ही लगने लगे हैं. ऐसे जदयू के कई नेता पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के इस नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. अब पोस्टर के जरिए जदयू किसे और क्या संदेश देना चाह रही है यह तो वही बता सकती है. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर जरूर देख रहे हैं. जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं.
सीएम के पोस्टर के कई मायने:इधर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए नीतीश को सबसे पहले बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है।' उपेंद्र कुशवाहा ने इस कमेंट के जरिए इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार आने वाले समय में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं. वे इससे पहले भी कई बार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. अब इस नए पोस्टर से भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने की एक तरह से कोशिश ही मानी जा रही है.
तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम, नीतीश होंगे सीएम: बता दें कि जेडीयू की विधायक दल के बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप चुके हैं. वहीं, महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला हो गया है. कांग्रेस और माले ने अपना अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे.
2013 से ही धोखा दे रही है बीजेपी - नीतीश : बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद से जेडीयू बीजेपी पर हमलावर हो गई है. जेडीयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी साल 2013 से ही धोखा दे रही है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची. इसके साथ ही हमेशा बीजेपी ने अपमानित किया. नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह के जरिये जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की गई. आरसीपी सिंह को बिना पूछे केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया. बीजेपी लगातार जेडीयू को कमजोर कर रही थी.