पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के संयोजक का पद लेने से इंकार कर दिया. शनिवार को इंडिया गठबंधन की हुई वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस ने संयोजक बनने का प्रस्ताव रखा था. नीतीश ने कहा कि संयोजक का पद कांग्रेस को ही रखना चाहिए. इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और डीके राजा सहित 14 दलों के नेता शामिल हुए थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला.
"राहुल गांधी खुद नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनना चाहते थे. कांग्रेस, समाजवादियों के साथ अन्याय करती रही है. चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर सिंह इसके उदाहरण हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
ममता के बहाने राहुल पर साधा निशाना: सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से ममता बनर्जी का बहाना करके नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाया, इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी कहीं न कहीं नीतीश कुमार के राजनीतिक सफर को खत्म करना चाहते हैं. सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि राहुल गांधी किस तरह की राजनीति करते हैं, वह देश की जनता जानती है.