पटना: पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महिला एंकर के बीच हुए संवाद पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की महिला जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधान मंडल के दोनों सत्रों में जो बयान दिया था उस पर बवाल हुआ था. एक बार फिर महिला एंकर मामले को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार ने महिलाओं को शर्मसार करने का काम किया है. पशुपालन विभाग के कार्यक्रम के दौरान जो व्यवहार महिला एंकर के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया वह अफसोसजनक है. विधानमंडल में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक बयान दिया था और इशारे किए थे. बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इस घटना के बाद भी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए."- रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
महिलाएं शर्मसार हुईं: भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. अब उनके व्यवहार में भी साफ दिख रहा है. महिला एंकर के साथ जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने व्यवहार किया उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं. अगर मुख्यमंत्री महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम को लेकर भी एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका हम लोगों ने विरोध किया था.