पटना: बिहार में 6 चरणों का चुनाव हो चुका है और अंतिम चरण 19 मई को होगा. इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए की अहम घटक होने के बावजूद नीतीश कुमार बिना मेनिफेस्टो के ही चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर आरजेडी की तरफ से बार-बार निशाना भी साधा गया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से नीतीश कुमार पर तंज कसने में पीछे नहीं रहे. विपक्ष कहता रहा है कि विवादित मुद्दों से बचने के लिए ही नीतीश कुमार ने अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है. वहीं, बीजेपी ने जदयू का बचाव किया और जदयू नेताओं ने कहा कि विवादित मुद्दों से पार्टी कभी समझौता ना की है और ना ही करेगी.
अब तो घोषणा पत्र जारी कर दीजिए चाचाजी- तेजस्वी
बिहार में 40 सीटों में से 32 सीटों पर चुनाव हो चुका है और बचे 8 सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होगा. अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया है, लेकिन इस बार जदयू की ओर से पार्टी का मेनिफेस्टो जारी नहीं हुआ. यहां तक कि एनडीए की सबसे छोटी पार्टी लोजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने तो संकल्प पत्र जारी किया है लेकिन नीतीश कुमार घोषणा पत्र से बचते रहे. यही कारण है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार अपने बयानों से और सोशल मीडिया के माध्यम से भी निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि चाचा जी अब अंतिम चरण बचा है, अब तो घोषणा पत्र जारी कर दीजिए.