बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर अपनों के बयान से बैकफुट पर CM नीतीश, भाजपा को 'मौका-मौका' - शराबबंदी पर बीजेपी का विरोध

बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू है. नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि महिलाओं के कहने पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की है और मेरे जीते जी शराबबंदी खत्म नहीं होगी. शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं होने को लेकर बीजेपी जब सरकार में साथ थी तो सवाल खड़ा करती रही, वहीं आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से शराबबंदी फेल बताया था. जीतन राम मांझी लगातार बयान (Statements of leaders on prohibition of alcohol) देते रहे हैं. अब जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी कह दिया कि शराबबंदी सफल नहीं है. इसके कारण नीतीश कुमार की चुनौतियां बढ़ती दिख रही है.

शराबबंदी
शराबबंदी

By

Published : Nov 11, 2022, 9:29 PM IST

पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी अप्रैल 2016 में लागू की (liquor ban in bihar) गई थी. लेकिन, शराबबंदी को लेकर लगातार सवाल खड़ा होते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़ा किया था. शराब पीने वालों की गिरफ्तारी के कारण जेलों पर भी काफी दबाव है.शराब से संबंधित चार लाख के आसपास अब तक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गिरफ्तारी कम हो इसको लेकर इसी साल नीतीश कुमार ने शराब पीकर पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छोड़ने का प्रावधान किया और इसके अलावा भी कई तरह के संशोधन किए गए. लेकिन इसके बाद भी गिरफ्तारी कम नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग

शराबबंदी पर नेताओं के बयान पर रार.

शराबबंदी पर रारः जब एनडीए की सरकार बिहार में थी तो उस समय बीजेपी के कई नेता शराबबंदी कानून को सही ढंग से लागू नहीं करने को लेकर पुलिस पर आरोप लगाते थे. विपक्ष में आरजेडी और कांग्रेस के नेता शराबबंदी को फेल बताते रहे थे. अब नीतीश कुमार महागठबंधन में हैं. आरजेडी और कांग्रेस भी सत्ता में है इसलिए चुप्पी साध ली है. लेकिन जीतन राम मांझी लगातार बोल रहे हैं. जदयू के नेता भी यह मानने लगे हैं कि शराबबंदी सफल नहीं है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि शराबबंदी सफल नहीं है. इसके कारण नीतीश कुमार की चुनौतियां बढ़ती दिख रही है.

इसे भी पढ़ेंः मांझी बोले- ढाई सौ ग्राम पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए

बैकफुट पर नीतीशः मुख्यमंत्री को दबाव में लगातार शराबबंदी कानून के पुराने फैसलों में बदलाव करने पड़ रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि नीतीश कुमार ने जिस तेवर के साथ शराब बंदी लागू किए थे अब वह तेवर दिख नहीं रहा है. कहीं ना कहीं कोर्ट का भी दबाव है. पार्टियों का भी दबाव दिख रहा है और इसलिए बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. अक्टूबर में 20000 गिरफ्तारियां हुई थी. 90 शराब माफिया की गिरफ्तारियां बिहार के बाहर हुई. मुख्यमंत्री ने अभी 2 दिन पहले मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया था कि शराब पीने वाले के बजाय अब शराब सप्लायर को पकड़ने पर विशेष ध्यान दें.

इसे भी पढ़ेंः'बड़े लोग रात में शराब पीते हैं, शोर नहीं मचाते और प्रतिष्ठित कहलाते', शराबबंदी पर फिर बोले मांझी


बीजेपी को हमला करने का मौकाः शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार जिस प्रकार से फैसले ले रहे हैं बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को हम बधाई देते हैं. नीतीश कुमार का आंख खोलने का काम कर रहे हैं, जो काम हम लोग सत्ता में रहते हुए करते रहे. आरजेडी तो चाहता है कि शराबबंदी समाप्त हो जाए जिससे उसके कार्यकर्ताओं को रोजगार मिल जाए इसलिए आरजेडी का दबाव तो है ही. उपेंद्र कुशवाहा के बयान से जदयू के नेता असहज हैं. हालांकि, मंत्री अशोक चौधरी उपेंद्र कुशवाहा का बचाव कर रहे हैं और सफाई भी दे रहे हैं.



"जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को हम बधाई देते हैं. नीतीश कुमार का आंख खोलने का काम कर रहे हैं, जो काम हम लोग सत्ता में रहते हुए करते रहे. आरजेडी तो चाहता है कि शराबबंदी समाप्त हो जाए जिससे उसके कार्यकर्ताओं को रोजगार मिल जाए इसलिए आरजेडी का दबाव तो है ही"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

इसे भी पढ़ेंः 'थाना प्रभारी की नियुक्ति के लिए डाक बोला जाता है, ऐसे में शराबबंदी वो कैसे लागू करेगा?'- विजय सिन्हा


लगातार हो रहे संशोधनः 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद उसके मूल कानून में इसी साल संशोधन किया गया. शराब पीते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छोड़ने का प्रावधान किया गया था. जुर्माना नहीं देने पर 1 महीने की साधारण कैद का प्रावधान किया गया. लेकिन जितने बड़े पैमाने पर अक्टूबर में गिरफ्तारियां हुई है उसके बाद मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया है कि पीने वालों की जगह जो धंधे में लिप्त हैं उन पर करवाई करें. यह दूसरा बड़ा फैसला एक साल के अंदर मुख्यमंत्री की तरफ से लिया गया. शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से मौत नहीं रूक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details