पटना :बिहार में मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion) होगा. महागठबंधन सरकार के नए मंत्री 16 अगस्त को शपथ लेंगे. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी थी. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यपाल फागू चौहान को नए मंत्रियों की सूची भी सौंप चुके हैं.
ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM
सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण : इससे पहले मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होना अब तय लग रहा है. राजभवन सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के शपथ को लेकर तैयारी हो रही है. आज 15 अगस्त की छुट्टी के बावजूद यह तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार 16 अगस्त को सुबह 11.30 बजे या उसके आसपास शपथ ग्रहण हो सकता है.
महागठबंधन की सरकार में होंगे 31 मंत्री होंगे: खबर है कि नीतीश कुमार ने ज्यादातर पुराने मंत्रियों को मौका देने का फैसला लिया है. दो-तीन लोगों को छोड़कर ज्यादातर पुराने लोग ही शपथ लेंगे. जमा खान, जयंत राज और अशोक चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है. तो संजय झा विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. कुल 31 मंत्री महागठबंधन से बनाए जाएंगे.