पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू है. केंद्र और राज्य सरकारें चुनाव को देखते हुए कई तरह की घोषणाएं कर रही हैं. बिहार सरकार ने जातीय गणना और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करने के बाद सदन से आरक्षण की सीमा को बढ़ाने वाला विधेयक पास कराया. इसके बाद नीतीश सरकार ने केंद्र पर दबाव बढ़ाने के लिए फिर से विशेष राज्य के दर्ज की मांग को उठाया है. कैबिनेट से प्रस्ताव भी पारित करा लिया गया. नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर भाजपा ने पलटवार किया है.
"30 साल तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का शासन था अपने शासनकाल में उन्होंने क्या किया यह भी बताने की जरूरत है. नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं, विशेष इलाज की जरूरत है. कैबिनेट के प्रस्ताव का क्या मतलब होता है यह सबको मालूम है."- सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं कियाः सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिना किसी मुद्दों के सियासत करना चाहते हैं. बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि आरक्षण के मसले पर हमारा रुख साफ है. हमने समर्थन में विधानमंडल में मतदान भी किया था. और अब नौवीं अनुसूची में डालने के पक्ष में भी हम हैं. बिहार बीजेपी प्रस्ताव का समर्थन करेगी.
कैबिनेट से पारित प्रस्ताव में क्या हैः हमलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वर्ष 2010 से ही कर रहे हैं. इसके लिए 24 नवम्बर, 2012 को पटना के गांधी मैदान में तथा 17 मार्च 2013 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली भी की थी. हमारी मांग पर तत्कालीन केन्द्र सरकार ने इसके लिए रघुराम राजन कमेटी भी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट सितम्बर, 2013 में प्रकाशित हुई थी. परन्तु उस समय भी तत्कालीन केन्द्र सरकार ने इसके बारे में कुछ नहीं किया. मई, 2017 में भी हमलोगों ने विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था.