नीतीश ने मीटिंग में पहुंचे नेताओं से मुलाकात की. पटना: राजधानी पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. 23 जून को देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. कई विपक्षी नेता आज गुरुवार को पटना पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन नेताओं से उनके निवास स्थल पर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. बैठक में शरीक होने के लिए उनका स्वागत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting in Patna : 'समय की जरूरत विपक्षी दलों की महा बैठक, पर खींचतान अब भी जारी'
अतिथियों से की मुलाकातः इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ममता बनर्जी से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. फिर यहां से दीपंकर भट्टाचार्य से मिलने कदमकुआं जगत नारायण रोड पहुंचे और फिर वहां से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलने होटल चाणक्या पहुंचे. नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ लगभग 20 मिनट तक मीटिंग की.
बिना बयान दिये लौट गये सीएमः मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की बैठक में शरीक होने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का स्वागत किया. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली सरकार के ऊपर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद होटल चाणक्य से निकले तो मीडिया का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और बिना कोई बयान दिए निकल गए.
इन नेताओं का इंतजार: बैठक में शरीक होने के लिए शरद पवार, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, हेमंत सोरेन शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचेंगे. बिहार की धरती पर विपक्षी दलों का एक महा जुटान किया गया है. सभी राजनीतिक दल इस बात से उत्साहित हैं कि किसी ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की है. अब देखने वाली बात होगी कि कल की बैठक में क्या कुछ चर्चाएं होती हैं और बैठक के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है.